राष्ट्रीय स्तर पर मिर्जा जमाल ने मप्र का नाम रोशन किया

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण

नर्मदापुरम: नगर में आगामी समय में राष्ट्रीय स्तर की बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रयास किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय मंच दिया जा सके। नगर के बाडी बिल्डर मिर्जा जमाल बेग ने उप्र के लखनऊ में आयोजित आल इंडिया बाडी बिल्डिंग फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाकर नगर का ही नहीं बल्कि मप्र का नाम रोशन किया है। यह बात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, नर्मदापुर युवा मंडल के अध्यक्ष व बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संरक्षक अखिलेेश खंडेलवाल ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर जिला बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव विजय दिबोलिया ने बताया कि मिर्जा जमाल ने संभाग स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कई पदक प्राप्त किए हैं। लखनऊ में जो प्रदर्शन उन्होंने किया वह अद्वितीय रहा है। युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत की तरह हैं। बाडी बिल्डिंग के खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

संयमित आहार व कड़े अभ्यास से पाया मुकाम – मिर्जा जमाल

मिस्टर इंडिया मिर्जा जमाल बेग ने बताया कि संयमित आहार व कड़े अभ्यास से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम पाया है। रोजाना छह घंटे अभ्यास कर शरीर की मांसपेशियों को तराशा है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मिर्जा जमाल ने बताया कि कई युवा जल्दी शरीर बनाने के लिए स्टेरायइड व गलत दवाओं का सेवन करने लगते हैंं। ऐसा बिल्कुल भी ना करें। रोजाना अभ्यास व संयमित दिनचर्या आहर से स्वास्थ्य शरीर को पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डाइट से लेकर अन्य पूरे सभी व्यवस्थाएं परिवार वाले ही करते थे।

युवाओं को देंगे मागदर्शन

मिर्जा जमाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वे युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए तैयार है। जो युवा बाडी बिल्डिंग करना चाहते है उनके लिए आफर भी दिया है। जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें जिम की फीस में पचास प्रतिशत की रियायत भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना मार्गदर्शन के लिए अभ्यास ना करें। कई युवाओं को जानकारी नहीं होती है इसलिए गलतियां कर बैठते हैं। अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि अखिल भारतीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए समाज के विभिन्न लोगों को जोड़ा जाएगा।

oplus_2
oplus_2

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *