NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

थाना कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, कुल 241.99 लीटर अवैध शराब कीमत 97,380 जब्त

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक  साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा नर्मदापुरम में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पहले मामले में दिनांक 14.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब विक्रय से जुड़ा व्यक्ति नीतेश उर्फ रीतेश कुचबंदिया पानी की टंकी के पास कचरापट्टी स्थिति एक निर्माणाधीन मकान में शराब रखे हुए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस दल मौके पर पहुँचा, जहाँ पुलिस की सूचना मिलते ही आरोपी भाग निकला । जांच के दौरान मौके से खाकी रंग के सीलबंद कार्टून में 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन (कुल 45 लीटर, कीमत ₹15,000) बरामद की गई। आरोपी नीतेश उर्फ रीतेश कुचबंदिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 848/25, धारा 34(1) आबकारी अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया । आरोपी की गिरफ्तारी शेष है।

दूसरा मामले में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आयुष लुटारे पिता सुरेन्द्र लुटारे, उम्र 20 वर्ष, निवासी कोठी बाजार नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया । आरोपी आयूष लुटारे के कब्जे से 1. 20 बाटल हंटर बीयर 650 एमएल की कुल 13 लीटर, 2. 27 बाटल, हेवर्ड 5000 बीयर 650 एमएल की कुल 17.550 लीटर, 3. 98 बाटल, पावर 10000 बीयर 650 एमएल की कुल 63.700 लीटर, 4. 19 केन, पावर 10000 बीयर की केन 500 एमएल की कुल 09.500 लीटर, 5. 34 क्वाटर, मेक डवल नं01 व्हीसकी के 180 एमएल के कुल 06.120 लीटर, 6. 11 क्वाटर, 08 पीएम व्हीस्की 180 एमएल के कुल 01.980 लीटर, 7. 74 क्वार्टर, बेग पाईपर व्हीस्की 180 एमएल के कुल 13.320 लीटर, 8. 299 क्वार्टर, देशी मदीरा प्लेन के 180 एमएल के कुल 53.820 लीटर, 9. 22 क्वार्टर ऑफिसर च्वाईस व्हीस्की 180 एमएल के कुल 03.960 लीटर, 10. 23 क्वार्टर, ब्लेंडर्स प्राईड व्हीस्की 180 एमएल के कुल 04.140 लीटर, 11. 55 क्वार्टर, मैजिक मोमेंट वोडका 180 एमएल के कुल 09.900 लीटर, सभी एम् पी एक्साइज की सील से सील बंद अवस्था मे पाये गये। आरोपी से बीयर एवं व्हिस्की की कुल 196.99 लीटर (कीमत लगभग ₹82,380) अवैध शराब जब्त की गई, जो बिना किसी वैध लाइसेंस या अनुमति के उसके कब्जे में थी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *