लोक कला द्वारा एचआईवी/ एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम हुआ

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशानुसार सघन एचआईवी/ एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल नर्मदापुरम के सामने 6 अक्टूबर सोमवार को साधना लोक कला मण्डल द्वारा लोककला प्रस्तुति (नुक्कड़ नाटक) के माध्यम से एचआईवी, एड्स जागरूकता प्रोग्राम किया गया, जिसमें एचआईवी की बीमारी होने के कारण, बचाव हेतु सावधानियां व इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सिफीलिस हेपेटाइटिस, टीबी एवम सभी संक्रामक बीमारी के लक्षण एवं बचाव के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई।साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में जानकारी दी गई। लोक कला के द्वारा अस्पताल आने जाने वाले लगभग 210-215 मरीज एवं उनके परिजनों, नागरिकों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक की मॉनिटरिंग डॉ प्रियंका दुबे नोडल अधिकारी द्वारा की गई एवं नुक्कड़ नाटक के अंत में उपस्थित समुदाय को पेम्प्लेट्स का वितरण किया गया। नुक्कड़ नाटक के दौरान आवश्यक सहयोग आईसीटीसी परामर्शदाता, टिआई, प्रियांशी परियोजना एनजीओ द्वारा प्रदाय किया गया।