प्रदेशभर में ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ 17 सितंबर से

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशभर की सभी ग्राम पंचायतों में 17 सितंबर (बुधवार) से ग्रामीण सेवा शिविर शुरू किए जा रहे हैं। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को जनहित और विकास कार्यों से सीधे जोड़ना तथा उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है।
शिविरों के दौरान गांव-गांव में साफ-सफाई अभियान, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही, सहकारिता से समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहकार सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शिविरों का आयोजन सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रतिदिन पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक प्रत्येक पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित नहीं हो जाते।