जयपुर में बारिश का कहर: 100 साल पुरानी इमारत गिरी, पिता-बेटी की मौत

जयपुर से बड़ी खबर—
शहर के सुभाष चौक इलाके में शुक्रवार देर रात एक 100 साल पुरानी चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई।
भारी बारिश के बीच हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें 33 वर्षीय प्रभात और उनकी 5 वर्षीय बेटी पीहू शामिल हैं।
इमारत के गिरने के समय भवन में कुल 19 लोग मौजूद थे।
हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
कई लोग मलबे से निकाले गए हैं और घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत लंबे समय से जर्जर हालत में थी।
वहीं, नगर निगम पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पुराने और खतरनाक भवनों की पहचान और कार्रवाई समय पर क्यों नहीं की गई।
फिलहाल प्रशासन ने इलाके को खाली करवाकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है