नेपाल में Gen Z आंदोलन उग्र – 19 की मौत, प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफ़ा

नेपाल में Gen Z आंदोलन ने पूरे देश को हिला दिया है। सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुआ यह विरोध अब हिंसक रूप ले चुका है।
अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और गोलियों का इस्तेमाल किया।
भारी दबाव के बीच गृह मंत्री रामेश लैकाक ने इस्तीफ़ा दे दिया और आज प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद छोड़ दिया है।
काठमांडू समेत कई शहरों में नेताओं के घरों और पार्टी कार्यालयों में आगज़नी हुई है। वहीं, एयरपोर्ट और संसद भवन के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
नेपाल में यह आंदोलन सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी के खिलाफ एक बड़ी जनआवाज़ बन चुका है।