बिहार में वोट अधिकार यात्रा – विपक्ष ने दी तेज़ राजनीतिक चुनौती

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने वोट अधिकार को लेकर ज़बरदस्त मुहिम छेड़ दी है। रविवार को सासाराम से राहुल गांधी के नेतृत्व में “वोट अधिकार यात्रा” की शुरुआत हुई। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी और जनता से अपील की गई कि लोकतंत्र की ताक़त उनके वोट में है, जिसे किसी भी हाल में कमज़ोर नहीं होने दिया जाएगा।
कार्यक्रम में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में तीखे तंज कसे और कहा कि गरीबों और वंचितों का नाम मतदाता सूची से हटाना लोकतंत्र पर हमला है। वहीं, तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है।
विपक्षी INDIA गठबंधन इस यात्रा के ज़रिए चुनावी मैदान में भाजपा-एनडीए को सीधी चुनौती दे रहा है। दूसरी ओर, सत्ता पक्ष ने इसे केवल राजनीतिक ड्रामा करार दिया है और कहा है कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाना जनता को गुमराह करने जैसा है।
बहरहाल, बिहार की सियासत में “वोट अधिकार यात्रा” ने नया रंग भर दिया है और अब देखना होगा कि यह विपक्षी मुहिम कितनी सफल साबित होती है।