पत्रकार भवन में स्व. प्रशांत दुबे की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा , शामिल हुए आमजन, अधिवक्ता और पत्रकार

निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार थे स्वर्गीय दुबे
नर्मदा पुरम। शहर में नर्मदा अंचल पत्रकार संघ द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में स्वर्गीय प्रशांत दुबे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के पदाधिकारी, सदस्य, अधिवक्ता संघ के सदस्य और शहर के स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। लोगों ने स्वर्गीय प्रशांत दुबे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी ने कहा कि स्व प्रशांत दुबे एक नेक और निष्पक्ष पत्रकार थे। सरल और सहज व्यक्ति थे। संघ के पदाधिकारी विजय कुंभारे ने कहा कि प्रशांत दुबे उनके गुरु थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने चार-पांच साल उनके साथ काम किया। वे निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार थे। अधिवक्ता मनोज जराठे ने कहा कि प्रशांत दुबे निष्पक्ष पत्रकार थे और उन्होंने हमेशा निष्पक्षता से पत्रकारिता की।
अधिवक्ता अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने कहा कि प्रशांत दुबे के साथ उन्होंने एक ही समाचार पत्र में कार्य किया है और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस मौके पर
नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बलराम शर्मा, राजेश तिवारी, मनोज सोनी, विजय कुम्भारे, मनोज चौरे राजेश तिवारी, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे, सौरभ तिवारी प्रदीप गुप्ता, कमलेश चौधरी , पंकज शुक्ला, आत्माराम यादव , मुकेश भदोरिया, विपिन महंत , अंशुल पांडे, श्याम राय, दयाराम फौजदार, संतराम निषरेले , कमल चाव्हाण, , एन डी दीक्षित, इंद्र कुमार सोनी , राजेंद्र परिहार, राजेंद्र धाकड़ , नेहा थापक , खुशबू बूलचंदानी ,हिना अली, आजाद सिरवैया, कन्हैया वर्मा, गोविंद चौधरी और गोलू अवस्थी सहित आमजन और विशिष्ट जन मौजूद थे।