नगरीय प्रशासन विभाग ने नपा की उपयंत्री रीना गुप्ता को किया सम्मानित

नर्मदापुरम्। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित अभियंता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में आज नगरपालिका में पदस्थ रीना गुप्ता को उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर विभाग के आयुक्त और प्रमुख अभियंता द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, उपयंत्री, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी सहित नगरपालिका के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन द्वारा आयोजित अभियंता दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश भर के 300 से अधिक इंजीनियर्स ने शिरकत की थी। जिसमें टाप 10 में नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम् की इंजीनियर रीना गुप्ता भी शामिल थीं। जिनका सम्मान नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे, प्रमुख अभियंता प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र देकर किया गया। उपयंत्री रीना गुप्ता ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के मार्गदर्शन में हम लगातार जनहित के कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में नमो वाटिका में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया गया था। जिसकी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सराहना की गई।