जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चिचली ग्राम की बगलोन माइनर नहर की साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य किया गया

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम । जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 30 मार्च से जल संरक्षण के लिए पुरानी नहर कुएबावड़ीनदीतालाब,  सरोवरनाली आदि की साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है। ताकि इनकी साफ सफाई एवं मरम्मत तथा स्वच्छ  कर इन्हें पेयजल एवं जल प्रवाह के योग्य बनाया जा सके। इसी कड़ी में माखन नगर के ग्राम चीचली में स्थित बगलोन माइनर की 62 चैन पर नहर मरम्मत एवं साफ सफाई का कार्य किया गया। यह नहर शुक्‍करवाडा उप नहर अनुभाग माखन नगर में स्थित है। नहर में लंबे समय से सफाई की आवश्यकता थी। जल संसाधन विभाग के अमले ने नहर की मरम्मत की एवं नहर में से कचरा एवं गंदगी,   प्लास्टिक पन्नी नको निकाल कर साफ सफाई का कार्य किया किया गया। बताया गया कि नहर को पुनः श्रमदान करके और उसकी ठीक से मरम्मत करके पुनः जल प्रवाह के योग्य बना दिया जाएगाजिससे आने वाले समय में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। श्रमदान के दौरान आसपास के लोगों को समझाएं दी गई कि वह नहर में कचरा एवं गंदगी ना डालें सभी व्यक्ति नहर को स्वच्छ एवं साफ रखें ताकि नहर में जल का प्रवाह निर्बाध गति से होता रहे। नहर की सुरक्षा  महत्वपूर्ण है अतः नहर की सुरक्षा भी की जाए।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *