नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया सेठानीघाट का निरीक्षण अतिक्रमण हटाने के दिए सख्त निर्देश, दीनदयाल रसोई योजना के भोजन गुणवत्ता देखी तथा कचरा वाहनों का निरीक्षण किया

नर्मदापुरम्। नगरपालिका की टीम द्वारा नगर में समुचित व्यवस्था बनाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। नगर में चहुंओर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिसके चलते शनिवार को नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा सेठानीघाट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सेठानीघाट पर यातायात सुगम बनाई जाए। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा जाए।
इस दौरान उन्होंने सेठानीघाट स्थित दीनदयाल रसोई योजना का निरीक्षण किया गया। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता देखी तथा बेहतर व्यवस्था और स्वच्छता के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने रैन बसेरा का भी निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टेंड क्षेत्र में खड़े कचरा वाहनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी ली एवं निर्देशित किया गया कि सभी करा वाहनों दुरूस्त रखे जाएं। नगर में स्वच्छता अभियान और अधिक तीव्रगति से चलाएं। जो भी कचरा फैंकते हुए पाया जाए उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।