तुअर उपार्जन हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित कृषक 25 मार्च से 20 अप्रैल 2025 तक करा सकेंगे पंजीयन
नर्मदापुरम। म .प्र. शासन, किसान कलयाण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश भोपाल अनुसार खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) मे ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुअर के उपार्जन हेतु पंजीयन कार्य के लिये पंजीयन केन्द्र निर्धारित किया जाना है।
तत्संबंध में कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना द्वारा ई उपार्जन पोर्टल पर कृषकों के पंजीयन हेतु पूर्व में जिले मे गेहूँ उपार्जन कार्य हेतु 132 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
उक्त निर्धारित गेहूँ पंजीयन केन्द्रों (132) पर ही 25 मार्च 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक तुअर के उपार्जन हेतु पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गए है।
