NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया लोककल्याण मेला नपाध्यक्ष और सीएमओ ने किया निरीक्षण 

नर्मदापुरम्। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा सेठानीघाट स्थित तिलक भवन में लोक कल्याण मेला लगाया गया है। इस मेले में नपा द्वारा संचालित छह स्वसहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा ने बताया कि तिलक भवन में लगाए गए लोक कल्याण मेले का आयोजन नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर तीन दिनों के लिए किया जा रहा है। सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा मेले का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने निर्देशित दिए कि मेले में स्वसहायता समूह अपने अधिकतम उत्पादों का प्रदर्शन करें तथा इससे नागरिकों को जोड़ें। इसका लाभ बताएं। उन्होंने स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रशंसा की।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *