पोस्ट ऑफिस में घुसकर चोरी करने वाले चोरो को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । सिटी थाना पुलिस को मिली सफलता 24 घंटे में चोरों को किया गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार संपत्ति संबंधित अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर चोरी के प्रकरण में बरमदगी करने मे सफलता प्राप्त कर रही है।

एक दिन पहले फरियादी रामाशीष डाकपाल प्रधान डाकघर नर्मदापुरम द्वारा रिपोर्ट किया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 02-03 अप्रैल की रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा पोस्ट ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर घुसकर 04 बैटरी, 02 LED स्क्रीन, 01 प्रिंटर कुल कीमती करीबन 1,20,000/- रु को चोरी करने कि रिपोर्ट की, जिस पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम मे अपराध क्रमांक 233/25 धारा 305(e),331(3) बीएनएस का कायम किया जाकर, तत्काल पुलिस टीम घटित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर नर्मदापुरम एवं उसके आस-पास के करीबन 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जहां से संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया प्राप्त किया गया, हुलिया के आधार पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी, सूचना पर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस को देखकर उक्त 02 संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम 1. राकेश उर्फ राजा केवट पिता प्रकाश केवट उम्र 25 वर्ष निवासी कोठी बाजार नर्मदापुरम एवं 2. मुकेश उर्फ मुक्कू यादव पिता नरेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष निवासी पीपल मोहल्ला मालाखेड़ी नर्मदापुरम बताया एवं पोस्ट ऑफिस मे चोरी करना एवं चोरी किए हुये माल के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर उक्त चोरी गए मशरुके को बरामद किया गया। दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

कारवाही में मुख्य भूमिका निरी. सौरभ पाण्डेय, उनि. शरद बर्डे, उनि. सुरेश चौहान, प्र.आर. 118 विशाल भदौरिया, प्र.आर. 672 अनूप सिंह, आर0 453 विनोद बिल्थरिया, आर0749 राजकुमार झपाटे, आर0 709 अंकित धनगर, आर0 305 कपिल विश्वकर्मा, आर0 717 रवि कुशवाह, आर0 864 जितेंद्र राजपूत, एवं आर0 537 सुनील साहू

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *