NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण में आयोजित हुई पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता

नर्मदापुरम। 08वे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण में पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती तृप्ति त्रिपाठीसंयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संभाग नर्मदापुरम ने की एवं मुख्य अतिथि  भूपेन्द्र चौकसेजनपद अध्यक्ष व विशिष्‍ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी  ललित डेहरियाजनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजूलता पटेलसमाज सेवी  नीलेन्द्र पटेलसभापति महिला एवं बाल विकास श्री मदनमोहन गुबरेलेबाल कल्याण समीति के अध्यक्ष शैलेन्द्र चौकसेकिशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमती श्वेता चौबे एवं गुंजन राय एवं बाल कल्याण समीति के सदस्यगण एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम ग्रामीण के समस्त पर्यवेक्षक एवं खण्ड समन्वयक कुमारी माया अहिरवार एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता अंतर्गत कम तेलकम नमककम चीनी एवं स्थानीय स्तर के उत्पादो से विविध खाद्य पदार्थो से निर्मित पौष्टिक व्यंजनो की प्रदर्षनी की प्रतियोगिता परियोजना स्तर पर आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न ग्रामों से आये प्रतिभागियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत प्रथम पुरूस्कार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रानी राजपूतकेन्द्र-डोलरिया मिनीद्वितीय पुरूस्कार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरोज राजपूतकेन्द्र-बैहराखेड़ीतृतीय पुरूस्कार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पलता चौरे केन्द्र-निमसाड़िया-3 एवं सांत्वना पुरूस्कार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती कटारे को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में संयुक्त संचालक श्रीमती त्रिपाठी द्वारा पोषण अभियान के मूल मंत्र को घर-घर पहुँचाने का आहवान किया गया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहां कि सभी नागरिको विषेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों को अपने नाश्‍ते एवं भोजन में पौष्टिक खाद्य पदार्थो को सम्मिलित करने का परामर्श दिया गया। जनपद अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौकसे ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा की सपूर्ण विकासखण्ड में सेक्टर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर भी इस तरह के प्रभावी कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए एवं ग्राम सरपंचो व पंचगणो का भी पोषण विषयों पर उन्मुखीकरण होना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती आशा भदौरिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आस्था शिवहरे द्वारा किया गया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *