विधानसभा सम्मेलन को लेकर नर्मदापुर मण्डल की बैठक सम्पन्न

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे साई कृष्ण रिज़ॉर्ट इटारसी मे होने वाले विधानसभा सम्मेलन को लेकर नर्मदापुर मण्डल की बैठक भाजपा जिला कार्यालय मे सम्पन्न हुई बैठक मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष रूपेश राजपूत ने बताया की मण्डल के सभी वरिष्ठजन पदाधिकारी ,सामाजिक संगठन ,व्यवसायिक संगठन,शिल्पकार,कारीगर,सांस्कृतिक संगठन,धार्मिक संगठन,महिला सामाजिक संगठन ,सेलिब्रिटी,सोशल,मीडया इन्फ्लूएंसर्स,डॉक्टर्स,अधिवक्ता,शिक्षक,उद्योगपति,इंजीनियर्स,कृषक,आदि से संपर्क कर विधानसभा सम्मेलन की जानकारी देकर आमंत्रित करने की योजना बनाई गई | बैठक मे मण्डल उपाध्यक्ष प्रशांत पालीवाल,नगर मंत्री कलम राव चव्हाण,चंद्रमोहन परिहार,महेश सेन,धनराज यादव,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल राकेश सराठे विशाल दीवान पंकज साहू, निखिल चौरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।