NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

राष्ट्रकवि भवानी दादा की जयंती पर नर्मदाँचल पत्रकार संघ ने काव्यगोष्ठी का आयोजन किया

oplus_2

नर्मदापुरम। पंडित भवानी प्रसाद मिश्र की जयंती नर्मदांचल पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार भवन में मनाई गई। नर्मदापुरम की माटी में जन्मे दादा भवानी प्रसाद मिश्र की जयंती पर पहली बार संघ ने काव्य गोष्ठी रखी। आंमत्रित अतिथियों का पुष्पहार से भावभीना स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार नगरश्री गिरी मोहन गुरु गोस्वामी ने समां बांधते हुए अपनी कविता में कहा- मैं वो पत्रकार हूं, चाहे जिसे फायर कर दूं, गुलामी लौट के आए उसे वायरल कर दूँ, जमाना पब्लिक सिटी पर चल रहा है ए दोस्त, तू कहे तो तेरी सुर्खियों को शायर कर दूँ पर जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदाँचल पत्रकार संघ के संरक्षक बलराम शर्मा ने दादा भवानी प्रसाद मिश्र के जीवन पर प्रकाश डाला। संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी ने कवि श्री मिश्र के साहित्यिक विशेष योगदान को बताया। साहित्यकार सुभाष यादव ने पानी में भविष्य खोजने बच्चों का सफाई में योगदान को रेखांकित करते हुए पन्नी बीनते बच्चे कब हो जाते हैं जवान,स्कूल ले जाते कोई दिखता नहीं श्रीमान पर खूब प्रसंशा बटोरी। कवि खेमचंद्र यादवेश ने समाज में व्याप्त बुराई सट्टे पर तीखा वार करते हुए कहा – तू काहे लगावे सट्टा, तो बुद्धि के मट्ठा कविता पाठ से आर्थिक तंगी को बताया। पत्रकार तुकाराम यादवेश ने स्कूली समय में लिखी आधुनिक काल के कवियों के नाम बताओ कविता सुनाकर तालियां हासिल की। नर्मदांचल पत्रकार संघ के सचिव और साहित्यकार आत्माराम यादव ने जानें क्या हद हो गई, आदमी की हद सरहदों में खो गई,सगे भाइयों के बीच आपस में ठनी हो गई कविता पर जमकर प्रसंशा बटोरी। कार्यक्रम में प्रफुल्ल तिवारी,बलराम शर्मा, आत्माराम यादव,कमलेश चौधरी , मुकेश भदौरिया, मनोज सोनी, विजय कुम्भारे, कमल राव चव्हाण, दयाराम पाल, प्रदीप गुप्ता,तुकाराम यादव यादवेश, नरेंद्र दीक्षित, प्रकाश शर्मा, रुद्रप्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नर्मदाँचल पत्रकार संघ नर्मदापुरम के कार्यालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रकवि,साहित्यकार भवानी प्रसाद मिश्र की जयंती पर वर्चुयल सम्बोधन किया । सांसद चौधरी अभी मध्यप्रदेश से बाहर हैं, उन्होंने अत्यधिक व्यस्तता के बीच समय निकालकर वर्चुयल रूप से कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम में आभार रुद्रप्रताप सिंह ने किया ।

oplus_2

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *