नमन को मिला नया जीवन, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना बनी वरदान

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना है। इसी योजना के अंतर्गत माखननगर तहसील के ग्राम आंचलखेड़ा निवासी ढाई वर्षीय नमन यादव का सफल ऑपरेशन किया गया, जिससे उसे नया जीवन मिला।

नमन जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित था। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की माखननगर स्वास्थ्य टीम द्वारा नमन की बीमारी की पहचान की गई और उसे उपचार हेतु एल.एन. मेडिकल कॉलेज एवं जे.के. हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया। जहां उसकी सफल सर्जरी की गई। इस दौरान उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया।

नमन अब पूरी तरह स्वस्थ है और अपने घर पर है। नमन के पिता रामकृष्ण यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर सोनिया मीना, सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत एवं जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के समस्त स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं था और आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी, ऐसे में सरकार की यह योजना मेरे बेटे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के माध्यम से प्रदेश में अब तक अनेक बच्चों को निःशुल्क हृदय सर्जरी एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे अनेक परिवारों को नई आशा और जीवन मिला है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *