किसानो के हित मे भावंतर योजना सोयवीन खरीफ हेतु बैठक रखी गईं
जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण :
आज दिनांक 03/10/25 को कृषि उपज मंडी समिति नर्मदापुरम मे मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं किसानो के हित मे भावंतर योजना सोयवीन खरीफ हेतु बैठक रखी गईं जिसकी अध्यक्षता श्रीमति नीता कोरी भारसाधक एवं अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) मंडी सचिव महोदय नर्मदापुरम द्वारा की गई, बैठक में योजना के अंतर्गत किसानों को प्रमुख रूप से बताया गया जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, किसान संघ के वरिष्ठ नेता एवं व्यापारी अजय खन्ना. गोलू राठौर. हरी मीणा. बलराम यादव. एवं समस्त व्यापारी एवं प्रतिनिधि मंडी के , हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

