धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी दूसरे दिन निकली शोभायात्रा में शामिल हुई राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया

नर्मदापुरम्। ग्वालटोली में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान ग्वाल समाज के घरों-घर अनेक कार्यक्रम हुए। जन्माष्टमी के दूसरे दिन काली मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए फिर से काली मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में महिला पुरूषों और बच्चों ने डीजे की धुन पर नृत्य किया। अखाड़ों ने जोरदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमुदाय को अचंभित कर दिया। ग्वाल समाज के नंदकिशोर चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया,सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव,पूर्व नपा अध्यक्ष एवं झु.झो.प्र के प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रूपेश राजपूत,सागर शिवहरे, लोकेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, बालचंद पटेल, धन्नालाल दीवान, मोहन यादव, पार्षद नरेंद्र पटेल, श्रीमती रेखा यादव,नगर मंत्री कमल राव चव्हाण,राकेश सराठे, पंकज साहू, गौरी यादव, मनीष यादव, बनवारी पहलवान, तुलसीराम पहलवान, नितिन यादव,धनराज यादव आदि शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ आचार्य पं. सोमेश परसाई द्वारा कराया गया। इस अवसर पर ग्वालसमाज द्वारा आचार्य पं. परसाई का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया गया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *