NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

वन स्टॉप सेंटर द्वारा छात्राओं को दी गई स्वच्छता एवं कानूनी अधिकारों की जानकारी

नर्मदापुरम । जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया के मार्गदर्शन में वन स्टॉप सेंटर नर्मदापुरम द्वारा हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास (एससी) में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक सुश्री प्रतिभा बाजपेयी ने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं, महिला हेल्पलाइन 181, बाल हेल्पलाइन 1098 तथा घरेलू हिंसा निषेध अधिनियम 2012 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती दीपा साहू, वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर भागवती विष्ट, केसवर्कर नेहा चण्डालिया एवं पूजा खरवार भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनके स्वास्थ्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध संस्थागत सहयोग की जानकारी देना रहा।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *