ग्राम सांगाखेड़ा में नव-निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन का लोकार्पण

नर्मदापुरम । सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सांगाखेड़ा में नव-निर्मित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भवन का लोकार्पण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ भारत, समर्थ भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए यह डिस्पेंसरी ग्रामवासियों को परंपरागत भारतीय चिकित्सा पद्धति के साथ आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का कार्य करेगी।यह भवन केवल इलाज का केंद्र ही नहीं होगा, बल्कि ग्रामीण अंचल में आयुष को बढ़ावा देने और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।कार्यक्रम में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी,राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्रीय विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, विभागीय अधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।