आयुष्मान भारत योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवाचारों का शुभारंभ

जिले में अब तक 26,759 पीवीसी कार्ड बनाए गए
नर्मदापुरम। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में गत दिवस जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल इंफॉर्मेशन सेंटर घंटाघर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में आयुष्मान भारत योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न नवाचारों का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण जिले के सीएमएचओ कार्यालय प्रशिक्षण केंद्र में किया गया, जिसे जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, हितग्राहियों, पत्रकारों तथा अधिकारी–कर्मचारियों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष तैराकी संघ पियूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, समाजसेवक आशीष शर्मा, सीएमएचओ डॉ. नरसिंह गेहलोत, डीएचओ डॉ. सुनीता नागेश, सिविल सर्जन डॉ. सुनीता कामले, डॉ. डी.सी. किंगर, डॉ. गजेन्द्र यादव सहित वय वंदना योजना के हितग्राही एवं अन्य अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयुष्मान सखी स्मार्ट चैटबोट एवं प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों – सावित्री देवी, लता तिवारी, गौरी शंकर पाल, साविकी दुबे, मनासा रमनानी, बदामी लाल कटारे, श्यामलाल सेलार, रमेश प्रसाद गौर, हरीशंकर नामडेवे, वीना मलौहरा एवं शशिकला बाई, रमेश को पीवीसी कार्ड प्रदान किए गए एवं उनकी ई–केवाईसी की गई।
जिला समन्वयक वैभव दुबे ने बताया कि जिले में अब तक 26,759 वय वंदना पीवीसी आयुष्मान कार्ड तैयार कर हितग्राहियों को वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही 7,42,358 पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए हैं। कार्यक्रम में सखी चैटबोट व्हाट्सएप ऐप का भी शुभारंभ किया गया। इसके माध्यम से नागरिक अब योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसमें पात्रता की जांच, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड, पैनल अस्पतालों की सूची, वालेट की जानकारी, आभा आईडी एवं वय वंदना योजना से जुड़ी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी। नागरिकों एवं आयुष्मान मित्रों के लिए योजना से जुड़ी जानकारी अब व्हाट्सएप नंबर 07552762582 पर उपलब्ध है।
स्वस्थ्य यकृत मिशन के तहत जिले में अब तक 1,74,844 लोगों की स्वास्थ्य यकृत जांच की गई है। इसी प्रकार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए नवीन एमसीपी कार्ड, गर्भावस्था पोषण आधारित प्रचार सामग्री एवं आशाओं से सीधा संवाद राज्य स्तर से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की तैयारी जिला मीडिया प्रभारी स्वास्थ विभाग सुनील साहू, डीसीएम शैलेन्द्र शुक्ला, एएसओ ओ.पी. तुमराम, केंद्र प्रभारी मदन वर्मा एवं जिला चिकित्सालय स्टाफ द्वारा की गई।