NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

अगर देश और दुनिया को आगे बढ़ाना है तो उसका दारोमदार देश के युवाओं के कंधों पर है। – मंत्री विश्वास सारंग

पिपरिया । मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने पिपरिया में सांसद खेल महोत्सव आयोजन का मशाल जलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री  सारंग ने खेल गतिविधि में भाग लेते हुए गोला भी फेंका। खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष  पीयूष शर्मा, झु झो प्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल,श्रीमती प्रीति शुक्ला, हरिशंकर जायसवाल, माधवदास अग्रवाल, संपत मुंदड़ा, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत,संतोष पारे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंच पर उपस्थित रहे। साथ ही अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, एसडीएम पिपरिया देवेंद्र प्रताप, तहसीलदार वैभव बैरागी, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल सहित अन्य अधिकारी गण आयोजन के दौरान उपस्थित रहे।

आयोजन के दौरान ख्याति प्राप्त भजन गायक  सुधीर व्यास ने अपने सुप्रसिद्ध भजन यह चमक यह दमक की अद्भुत प्रस्तुति देकर मंत्री श्री सारंग, समस्त जनप्रतिनिधीकरण, अधिकारियों एवम सभी खिलाड़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  विश्वास सारंग ने मंच पर उपस्थित भजन गायक सुधीर व्यास का सम्मान करते हुए उनकी प्रशंसा की एवं कहा कि आपके द्वारा गए भजन से पूरी सभा में एक नई ऊर्जा का संचार कर दिया है।

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने अपने उद्बोधन के दौरान सभा में उपस्थित सभी युवा विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश और दुनिया को आगे बढ़ाना है तो उसका दारोमदार देश के युवाओं के कंधों पर ही है। मंत्री  सारंग ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी विजन है कि देश का युवा नवनिर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। देश को युवाओं को खेल से जुड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेल वह माध्यम है जिससे जो किसी भी व्यक्ति संस्कारित और संयमित कर सकता है।

मंत्री  सारंग ने अपने उद्बोधन के दौरान स्वामी विवेकानंद से संबंधित एक किस्से को सुनाते हुए कहा कि जब एक युवाओं का दल उनके पास पहुंच कर उनसे उनके ही जैसे संन्यासी जीवन जी कर समाज और स्वयं के व्यक्तित्व में बदलाव के लिए मार्गदर्शन मांगते है तो वे उन्हें खेल से जुड़ने की ही सलाह देते है। खेलने से शरीर स्वस्थ तथा मन एवं मस्तिष्क भी सबल होगा और जब तुम एक सशक्त नागरिक बनोगे तो यह देश भी सशक्त देश बनेगा और दुनिया में अपना परचम लहराएगा। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है निश्चित रूप से खेल महोत्सव की आयोजन से सशक्त खिलाड़ियों का निर्माण होगा। जो एक सशक्त राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। शुभारंभ आयोजन के दौरान मंत्री श्री सारंग ने सभा में उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों से आह्वान किया कि सभी युवा मन लगाकर आत्मविश्वास के साथ खूब खेलें खूब पढ़े और इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं साथ ही राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए कुछ अतुलनीय करने के संकल्प के साथ आगे बढ़े।

आयोजन के दौरान खेल मंत्री  सारंग ने कहां की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य देश को हिट करने के लिए देश को फिट रहने की आवश्यकता की अवधारणा को आत्मसात करते हुए सांसद  दर्शन सिंह चौधरी के खेल स्टेडियम बनवाए जाने के आग्रह को स्वीकारते हुए मंच से पिपरिया में खेल स्टेडियम निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हु कि शीघ्र ही आगामी भविष्य में होने वाले खेल महोत्सव नवीन खेल स्टेडियम में ही आयोजित किए जाएंगे। खेल मंत्री  सारंग ने सभा में उपस्थित स्कूली विद्यालयों को कहा कि बच्चों यह आयोजन आपके लिए है सभी बच्चे अधिक से अधिक संख्या में इस खेल महोत्सव में प्रतिभागी बने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

शुभारंभ आयोजन के दौरान सांसद  दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि सभी बच्चे खेल महोत्सव में पूरी सकारात्मक के साथ हिस्सा लें। सांसद सिंह ने कहा कि इस खेल महोत्सव से नई खेल प्रतिभाएं भी उभर के सामने आएंगी। इस दौरान उन्होंने मंच के माध्यम से उन सभी बच्चों का अभिनंदन भी किया जिन्होंने खेल महोत्सव में अब तक पंजीयन करवाया है। सांसद  सिंह ने आयोजन के दौरान कहा कि यह खेल महोत्सव उत्साह और उमंग का त्यौहार है तथा जिस प्रकार जिले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अब तक देश को दिए हैं इस प्रकार खेल महोत्सव के माध्यम से भी नई प्रतिभाएं जिले को प्राप्त होगी जो कि निश्चित रूप से पूरी दुनिया में मध्य प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम विश्व पटल पर लिखेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *