NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

जनसुनवाई में कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने की 82 नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई

नर्मदापुरम । मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के दूरदराज क्षेत्र से आए 82 नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया। कलेक्टर ने जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की सभी अधिकारी यह प्रयास करें कि किसी भी प्रकार से आवेदक को दोबारा अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए ना आना पड़े। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिला कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आने वाले आवेदकों को उनकी समस्या के समाधान के लिए उचित सलाह एवं परामर्श प्रदान कर उनका मार्गदर्शन किया जाए। जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से बार-बार अपनी समस्याओं के समाधान के लिए परेशान ना होना पड़े। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने बहुत से आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने किसान सम्मन निधि, अवैध अतिक्रमण, सेवानिवृत्ति पश्चात स्वत्वो के भुगतान, सीमांकन, राजस्व सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया। कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभाग स्तर से भी एसडीएम/ तहसीलदार एवं अन्‍य विकासखंड अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े। विभिन्न तहसील स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही वीसी के माध्यम से निर्देश दिए।

मंगलवार को जनसुनवाई में आए हनुमत सिंह निवासी पिपरिया के जबरदस्ती मकान तोड़े जाने संबंधी शिकायत का समाधान करते हुए कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना ने तहसीलदार पिपरिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए की मामले की पूरी तरह जांच करते हुए भूमि का सीमांकन कराए एवं संबंधित पक्ष को समक्ष में बुलाकर उनकी समस्या का निराकरण कर पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत करें। इसी प्रकार ओमकार महाला ग्राम भट्टी इटारसी ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना के तहत लाभ प्राप्‍त नहीं हुआ है। उक्त संबंध में कलेक्टर ने तहसीलदार इटारसी को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता के प्रकरण का समग्र रूप से परिक्षण कर एवं सर्वे कार्य के आधार पर पात्रतानुसार योजना का लाभ उपलब्‍ध करवाया जाए।

उन्होंने एक अन्य आवेदन जिसमें इटारसी निवासी सीता बाई द्वारा विधवा पेंशन की राशि प्राप्त न होने की समस्या का समाधान करते हुए  सीएमओ  इटारसी  को निर्देशित किया कि पेंशन प्रदाय किए जाने में आ रही समस्या का शीघ्र समाधान कर आवेदनकर्ता को पेंशन का लाभ उपलब्ध कराया जाए। एक अन्‍य आवेदन जिसमें नर्मदापुरम निवासी राम प्यारी नागले जो कि बी एड की छात्रा हैं। उन्‍होनें बताया कि उन्हे पिछले 2 वर्ष की छात्रवृत्ति न मिलनें के कारण आगे की पढ़ाई करने मे आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही हैं। उक्‍ताशय में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने 80 से अधिक अन्य आवेदकों की समस्या का समाधान किया।

जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्‍टर  राजीव रंजन पांडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर  अनिल जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर  नीलेश शर्मा, सिटी मजिस्‍ट्रेट  बृजेन्‍द्र रावत, एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *