महिलाओं पर विवादित बयान को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने राहुल गांधी और जीतू पटवारी का किया पुतला दहन

नर्मदापुरम। आज आईटीआई हरियाली चौराहे पर महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति माया नारोलिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने कहा कि लाड़ली बहनों और मातृशक्ति का भाजपा सरकार में बढ़ता विश्वास कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है, इसी कारण उसके नेता बेतुके और आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता शुरू से ही महिला विरोधी रही है। नारोलिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान न केवल महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि सामाजिक मूल्यों के भी विपरीत हैं।

सांसद ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस नेता लाड़ली बहनों को ‘बोरे में भरने’ जैसी अमर्यादित बातें कर रहे हैं, वहीं जीतू पटवारी जैसे वरिष्ठ नेता यह कहकर कि “महिलाएं सबसे ज्यादा शराब मध्यप्रदेश में पीती हैं”, पूरे प्रदेश की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने भी कांग्रेस नेताओं की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान कांग्रेस की संस्कारहीन राजनीति और महिला विरोधी सोच को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार जिन लाड़ली बहनों का सम्मान करती है, उनके प्रति ऐसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कांग्रेस की दूषित मानसिकता को दर्शाता है।”

पुतला दहन कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, हीरामणि भावसार, रोमा नारोलिया, ज्योति रैकवार, प्रसन्ना हर्णे, लोकेश तिवारी, राजेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, अमित महाला, चरणजीत सिंह, सागर शिवहरे, रूपेश राजपूत, विकास नारोलिया, गोकुल पटेल, गजेन्द्र चौहान, राहुल ठाकुर, राममोहन राजपूत, मनीष परदेशी, विशाल दीवान, सुंदरम अग्रवाल, योगेन्द्र सोलंकी, सचिन तोमर, महेश सेन, कृष्णा गौर, शीला यादव, सरोज विश्वकर्मा, क्लास यादव, राधा यादव, नम्रता बागवानी, सुमन साहू, कौशल्या मालवीय, बृजेश मिश्रा, विमल उमरे, ज्योति आनंद, ललिता गोस्वामी, सावित्री गोस्वामी, राजू आसरे, राम सगर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राहुल गांधी और जीतू पटवारी का किया पुतला दहन
राहुल गांधी और जीतू पटवारी का किया पुतला दहन

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *