हितग्राहियो को मिली सुविधा ई-केवायसी कराना हुआ आसान
नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश शासन ने हितग्राहियों के लिए मेरा ई-केवायसी ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी की सुविधा शुरू की है, जिससे राशन लेने वाले पात्र हितग्राही घर बैठे अपना और अपने परिजनों का ई-केवाईसी कर सकते हैं। हितग्राही ई-केवाईसी करने के लिए किसी भी एंड्राइड मोबाइल फोन से अपना और अपने परिजनों का आधार नंबर और ओटीपी दर्ज कर घर बैठे ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
मध्य प्रदेश में पीडीएस अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों की ई-केवाईसी कराने के लिए 9 से 30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। हर जिले में गांव और वार्ड स्तर पर ई-केवाईसी कराने के लिए शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
