अतिक्रमण हटाने की नपा की कार्रवाई प्रारंभ सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाना शुरू किया

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा नागरिकों की शिकायत पर नगर की सड़कों के किनारे रखे टप और ठेला खड़ाकर मार्ग अवरूद्ध करने वालों पर अतिक्रमण दल द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाए गए हैं। साथ ही बुधवार से चिह्नित किए गए अवैध कारोबार करने वाले लोगों के टप सख्ती से हटाए जाएंगे।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर की सड़क के आसपास रखे अवैध टप जो कि मार्ग अवरूद्ध करते हैं उनको हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार को लोकसेवा केंद्र के सामने रखे टप को हटाया गया है। साथ ही लोकसेवा केंद्र से लेकर जेल के सामने अवैध रूप से रखे टपों को हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान तहसीलदार देवशंकर धुर्वे भी उपस्थित थे।