विहिप का हर वार्ड में रामोत्सव के तहत कार्यक्रम हुआ आयोजित।

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
इटारसी। विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी के द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम हर वार्ड में राम उत्सव के तहत नवरात्रि के पावन पर्व पर न्यास कॉलोनी स्थित कावेरी स्टेट के दुर्गा मंदिर में माता जी के भजन कीर्तन के साथ साथ भगवान श्री राम जी की स्तुति की एवं उनके जीवन बारे में सबको बताया तथा उपस्थित मातृशक्ति को अपने बच्चों में अच्छे संस्कार देने हेतु आग्रह किया और मई में लगने वाले बजरंग दल के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग के विषय में जानकारी प्रदान की और अपने बच्चों को वर्ग में भेजने का निवेदन किया।
उक्त अवसर पर जिला संयोजिका तरुणा सोनी,नगर संयोजिका अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय, बाल संस्कार केंद्र प्रमुख आशा गोस्वामी,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,कुसुम मेहरा,ज्योति गोहिया,ऊषा मालवीय,मंजू बाथरी,अंजलि नागेश,सुषमा यादव,पार्वती पटेल,उषा यादव,रानी सराठे,मणि यादव के साथ कावेरी महिला मंडल के सदस्यो में सीमा सोनी,ममता सोलंकी,मोना मालवीय,रश्मि जायसवाल,संगीता जायसवाल,लक्ष्मी रघुवंशी,सीमा गोयल,रुचि शर्मा,तारा यादव,रुक्मणी सोलंकी,संगीता दुबे,जानवी मेघानी,रजनी पांडे,कल्पना पांडे,सपना प्रसाद,लवली,सरिता गोस्वामी,गायत्री वाडेकर व अन्य मातृशक्ति उपस्थित रहीं।