बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिर गए

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिर गए

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिर गए

वंशकार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पूर्वी द्वारा ज्ञापन दिया गया

जाति सूचक शब्दों के उपयोग में

 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिर गए

संवाददाता नीरज गोलिए नर्मदापुरम/ बनखेड़ी,

 

अब की बार बंशकार समाज उनके खेद को भी स्वीकार नहीं कर रहा जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आवेदन भी हो चुके है जाति सूचक शब्दों को उपयोग बाबत कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर के द्वारा कार्यक्रम स्थान सीकर राजस्थान मैं जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया गया इन शब्दों के माध्यम से समस्त बंशकार समाज दलित की भावनाओं को आहत पहुंची और समाज को जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया गया इन शब्दों के माध्यम से समस्त बंशकार समाज दलित की भावनाओं को आहत पहुंची और समाज को अपमानित किया गया है जो कि संविधान के नियम का सीधा उल्लंघन है हम बंशकार समाज मध्य प्रदेश में जो की 33 लाख की संख्या में निवास व्रत है आपसे निवेदन करते हैं कि इस कृत्य पर उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की जाए मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्य में उनके कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं बंशकार दलित समाज को न्याय दिलाने हेतु ब्लॉक बनखेड़ी के बंशकार समाज सकल हिंदू समाज ने रुचि मार्केट से तहसील तक रैली निकाली ज्ञापन में उपस्थित बंशकार धानुक महासभा ब्लाक अध्यक्ष सुरेश पूर्वी, वरिष्ठ समाज सेवी टी.एल पूर्वी , राजेंद्र कुमार पूर्वी, हेमराज पूर्वी, पुरूषोत्तम कंथारिया , लक्ष्मी प्रसाद, विशाल पूर्वी,प्रभात पूर्वी, मुन्ना लाल पूर्वी, राजकुमार बामने, मुकेश पूर्वी, दिनेश पूर्वी, रीतेश पूर्वी , प्रदीप कंथेले, प्रमोद पूर्वी, अरविंद भदरेले आदि बनखेड़ी ब्लाक से सैकड़ों बंशकार समाज के लोग उपस्थित रहे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *