सीमांकन, वेतन वृद्धि, पेयजल, किसान सम्मासन निधि आदि प्रकरणों के समाधान के लिए जिला अधिकारियों को दिए निर्देश जनसुनवाई में हुई 112 आवेदनों पर सुनवाई

नर्मदापुरम । कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई  में डिप्टी कलेक्टर श्रीमति डॉ. बबीता राठौर ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए 112 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिला मुख्यालय के साथ ही तहसील एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आवेदन प्रधानमंत्री आवास,  वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता, मेढ.-रास्ता विवाद, बीपीएल कार्ड, भूमि विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, मुआवजा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

       मंगलवार को जनसुनवाई में आए लिखी-राम जाटव निवासी इंदिरा आवास कॉलोनी नर्मदापुरम के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपचार हेतु आर्थिक सहायता की राशि प्रदान करने हेतु आवेदन दिया। जिस पर संबंधित अधिकारी को मामले को गंभीरता से जांच कर सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

इसी प्रकार निवासी रेवा गंज जुमेराती, नर्मदापुरम सुल्ताना बेगम ने बताया कि उनके घर का वर्षों पुराने बिजली के बिल के भुगतान का नोटिस दिया गया। आवेदन कर्ता के आजीविका का साधन सामाजिक विधवा पेंशन है, जिस पर विद्युत विभाग द्वारा होल्ड लगा दिया गया है। विधवा पेंशन बहाल करने एवं विद्युत बिल माफ करने के लिए जनसुनवाई मे आवेदन दिया।

एक अन्य मामले मे सोमनाथ कहार  निवासी लोहिया तहसील पिपरिया ने बताया कि उनका आर्मी में जीडीए पद पर चयन हुआ था जिसके लिए पुलिस वेरीफिकेशन  प्रमाण पत्र की आवश्यकता होने पर पुलिस वेरीफिकेशन हेतु आवेदन किया गया था किंतु चार माह बाद भी आर्मी हेडक्वार्टर नागपुर को नही भेजा गया हैं।आवेदन-कर्ता श्री सोमनाथ कहार ने अंतिम तारीख से पूर्व शीघ्र पहुचाये जाने हेतु उचित कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया।

जनसुनवाई के दौरान अनु-विभागीय अधिकारी श्रीमती नीता कोरी तहसीलदार देव शंकर धुर्वे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *