पिपरिया विधायक की अनुशंसा पर 61 हितग्राहियों को 03 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
पिपरिया । विधायक पिपरिया की अनुशंसा पर कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा 61 हितग्राहियों के लिए कुल 03 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशी की अनुशंसा पर न.पा.प. पिपरिया के 45 हितग्राहियों को क्रमश: 5-5 हजार रूपये के मान से कुल 2 लाख 25 हजार रूपये एवं न.प. बनखेडी के 08 हितग्रहियों को क्रमश: 5-5 हजार रूपये के मान से कुल 40 हजार रूपये तथा तहसील पिपरिया के 05 हितग्राहियों को क्रमश: 5-5 हजार रूपये के मान से 25 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
इसी प्रकार न.प. बनखेडी के 02 हितग्राहियों को क्रमश: 4-4 हजार रूपये के मान से कुल 08 हजार रूपये एवं न.पा.प. पिपरिया के 01 हितग्राही को 02 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।