प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत योजना अंतर्गत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित मुख्यमंत्री मोहन यादव

नर्मदापुरम । मंगलवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नर्मदापुरम जिले के आगमन को लेकर की जा रही तैयारी एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 22 मई  को नर्मदापुरम जिले के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन नर्मदापुरम के उन्नयन कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव सिवनी मालवा विकासखंड अंतर्गत मंडी प्रांगण में जनहितैषी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कर सभा को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव सिवनी मालवा में आयोजित तिरंगा यात्रा में भी सम्मिलित होंगे। कलेक्टर सुश्री मीना ने ईई लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि हेलीपैड, मुख्य सभा स्थल मंच एवं डोम, नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन मंच एवं डोम का पूर्ण रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी करें। इसी प्रकार उन्होंने ईई एमपीईबी को भी निर्देशित किया कि विद्युत व्यवस्था के संबंध में भी समस्त जांच एवं परीक्षण करने के उपरांत सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी करें। बैठक के दौरान उन्होंने दोनों कार्यक्रम स्थलों पर प्रोटोकॉल के अनुसार बैठक व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सीएमओ नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि दोनो कार्यक्रम स्थल के समीप तथा हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड तैनात रहे यह सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार सीएमएचओ नर्मदापुरम सुनिश्चित करें कि उक्त स्थानों पर एम्बुलेंस तथा चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभा कक्ष में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी अधिकारी समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मंच व्यवस्था सहित कार्यक्रम की बैठक की सुनियोजित तैयारी किए जाने के निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ  टी प्रतिक राव, अपर कलेक्टर  डीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *