सत्य के साथ समाज में सकारात्मक दिशा तय करती मीडिया,चुनौतियों को स्वीकार रहे पत्रकार : डी एस पी उमाकांत चौधरी

नर्मदापुरम। समाज में कुछ अच्छा करने और उसके उत्थान के लिए पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज को सकारात्मक दिशा देने का काम मीडिया के जरिये हो रहा है। कई बार चुनौतियां मिलती हैं पत्रकारों को भी, इसके बावजूद स्वयं को जोखिम में डालकर अपने रिपोर्टिंग कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं। यह बात दैनिक क्राइम दर्पण समाचार पत्र द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि पुलिस विभाग इंदौर ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने कही। डीएसपी श्री चौधरी ने पत्रकार सम्मान समारोह पर बेहद प्रशंसा जताते हुए सभी को बधाइयां दी।   एवं संपादक  संजय माहेश्वरी और उनकी पूरी टीम के इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की। मुख्यअतिथि नर्मदापुरम वरिष्ठ पत्रकार कमलेश चौधरी ने पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पत्रकार कलम से समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए ताकतवर है। हमें निष्पक्ष और राष्ट्रहित में सकारात्मक पत्रकारिता के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। उनके सम्मान पर आयोजकों का आभार माना। इंदौर वार्ड एक पार्षद महेश चौधरी, दैनिक दोपहर के संपादक नवनीत शुक्ला, क्राइम दर्पण समाचार पत्र की उप महाप्रबंधक समीक्षा माहेश्वरी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि डीएसपी इंदौर ग्रामीण उमाकांत चौधरी एवं नर्मदापुरम से वरिष्ठ पत्रकार कमलेश चौधरी रहे। अतिथि शहर काजी जनाब डॉ इशरत अली काजी,सर्व धर्म संस्था के संस्थापक श्री मंजूर बैग साहब, उपाध्यक्ष रियाज खान ,पार्षद महेश चौधरी, पार्षद उस्मान जमीला खान, पार्षद रफीक खान, पार्षद संदीप दुबे , क्राइम दर्पण समाचार समूह के संपादक एच.एस.अली, सह संपादक रऊफ खान, उप संपादक नौशाद खान ,बाक पंचायत के सरपंच सोहराब पटेल, दैनिक दोपहर के संपादक नवनीत शुक्ला , पार्षद संदीप शिखा दुबे, उद्योगपति एवं समाजसेवी फैसल इब्राहिम, समाजसेवी रितु छाबड़ा, एडवोकेट आई पी एस यादव एवम नर्मदापुरम के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश चौधरी के साथ तमाम वरिष्ठ जन मंचासीन रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे ।
सेलिब्रिटी अनामिका सीतलानी, पत्रकार पूजा चौहान,दुर्गेश रोशन, आकाश परमार , वरिष्ठ पत्रकार आरिफ बरकाती ,वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर भाई आगा ,वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर भाई बैग वाला, वरिष्ठ पत्रकार एवं संचालन कर्ता लोकेंद्र राठोर ,वरिष्ठ पत्रकार नर्मदापुरम कमलेश चौधरी, पत्रकार सोहेल पठान, परदेसी पुरा सब इंस्पेक्टर दुर्गा सूर्यवंशी, सब इंस्पेक्टर पलासिया जगदीश मालवीय, विशेष वक्ता समीक्षा माहेश्वरी, सबका साथ विजय के प्रबंध संपादक संदीप जैन, समाजसेवी सदाकत कुरैशी, समाजसेवी सचिन तनेजा, राजेश तिवारी, एम खुजनेरी, राष्ट्रीय जागरूक उपभोक्ता समिति अध्यक्ष मुकेश अमोलिया, समाज सेवक हाजी मोहम्मद आरिफ खान | खुली किताब के संपादक जाकिर खान ,मोहम्मद मुस्तकीम सिद्दीकी, मनाली तुपलोंढे खुशबू जरखरिया, अजय असलकार, राकेश यादव, विक्रम सिकरवार, मोहन यादव , राजेंद्र पांचाल, भारती जैसवार, ज्या रेड्डी, संतोष गुणवान, किशौर मलैया, हितेश भाऊ, लेखराम यदुवंशी,अली नवाज, राहुल गोरानी, मास्टर उमर खान, सादिक खान, सलीम सोलंकी,मोईन बाबा, शकावत खत्री, आमिल चौधरी , सुधा श्रीवास्तव, संतोष गुणवान, आगर से दुर्गेश राठौर, रोशनी तोषनीवाल, रवि खरे समेत प्रबुद्ध वर्ग एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। संचालन पत्रकार लोकेंद्र सिंह राठौर ने किया। आभार सह संपादक श्री रऊफ खान जी ने माना |

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *