नव वर्ष पर पिपरिया पुलिस प्रशासन की सभी आमजन से अपील एवं अपेक्षा

रिपोर्टर संदीप पटेल :-

पिपरिया । नव वर्ष के सभी कार्यक्रम युवावर्ग शांतिपूर्वक मनावें,नशा करके दो पहिया चार पहिया वाहन न चलावे दो पहिया में तीन सवारी ना बैठे टोली बनाकर एवं हुल्लड करने वाले रेसिंग करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी, दिनांक 30 एवं 31 दिसम्बर को पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, सभी होटल रिसोर्ट प्राइवेट पार्टी के आयोजक किसी भी प्रकार के आयोजन की सूचना पुलिस को देवे, सभी होटल ढाबों की चेकिंग कराई जावेगी, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें रहेगी,ज़ेबरा क्रॉसिंग पॉइंट से ब्रीथएनालाईजर द्वारा चेकिंग कराई जाएगी, नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा जावेगा,किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार किया जावे, आतिशबाजी करते समय सावधानी बरते, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतिशबाजी ना करें शहर के सभी प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस के पॉइंट लगाए जाएंगे सघन पुलिस की पेट्रोलिंग थाना क्षेत्र में रहेगी सभी ढाबों की विशेष चेकिंग कराई जावेगी, समय पर सभी दुकानें एवं ढाबें बंद हो जावे ऐसी व्यवस्था रहेगी, सभी आमजन नववर्ष के कार्यक्रम शांतिपूर्वक मनावें जोश में अपने होश न खोवें अन्यथा पुलिस द्वारा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, थाना क्षेत्र में नव वर्ष पर आमजन के द्वारा पार्टीयों के अलावा धार्मिक आयोजन भी रखे जाते हैं सभी कार्यक्रमों में पुलिस की व्यवस्था लगाई जावेगी, सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगाहें रहेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *