भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए पूरी हुई रायशुमारी 35 के लगभग की दावेदारी

oplus_2
जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । आज शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी पूरी हुई है। रायशुमारी शुरू होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनिट का मौन किया। संभागीय पर्यवेक्षक जावरा विधायक डॉक्टर राजेंद्र पांडे, जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश दिवाकर, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉक्टर सीताशरन शर्मा, विधायक विजयपाल सिंह राजपूत, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, विधायक प्रेम शंकर वर्मा, भाजपा जिला प्रभारी सीमा सिंह, भरत सिंह राजपूत,जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल समेत सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद रायशुमारी शुरू हुई। अपेक्षित व्यक्तियों ने नए जिला अध्यक्ष के लिए तीन तीन नामों का बंद लिफाफा जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। बाद में सांसद व विधायक से भी पर्यवेक्षक विधायक पांडे और निर्वाचन अधिकारी ने वन टू वन चर्चा की।

