अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत पुनर्विकसित नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद माया नारोलिया ने किया स्थल निरीक्षण

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों एवं अन्य महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नर्मदापुरम आगमन प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
बुधवार शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, पीयूष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान सांसद श्रीमती नारोलिया ने मंच व्यवस्था, आम नागरिकों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा रेलवे परिसर की साफ-सफाई सहित समस्त व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रबंध सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएँ, जिससे कार्यक्रम गरिमामयी ढंग से सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर सागर शिवहरे, रूपेश राजपूत, गोकुल पटेल, गजेंद्र चौहान, प्रशांत दीक्षित, रोहित गौर , चंचल राजपूत, दुर्गेश राजपूत, जागृति भदोरिया, पूजा मनके, पार्षद रेखा यादव, वंदना महतो, रोशनी बर्मा सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।