लोक निर्माण एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण

नर्मदापुरम । जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शुक्रवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान ध्वजारोहण करेंगे। जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ध्वजारोहण से लेकर परेड की सलामी तक तथा परेड निरीक्षण का पूर्वाभ्यास किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री संदेश के लाइव प्रसारण की व्यवस्था सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि गतिविधियों का जायजा लिया।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एसडीएम श्रीमती नीता कोरी, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, एसडीओपी जीतेंद्र पाठक, सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।