“देववाणी संस्कृत जागृति समिति की बैठक संपन्न हुई
oplus_0
ग्राम तिदवाड़ा. मे समिति के विगत कार्यक्रमों का अवलोकन किया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। यह मंदिर मनोकामना का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है। यहाँ संतान प्राप्ति की कामना से निसंतान दूर-दूर से आते हैं और मन्नत पूरी होने पर देवी के यहां प्रसाद कर जाते हैं संरक्षक कुंजबिहारी बसेडिया की अध्यक्षता में समिति के पदाधिकारी गण सदस्य जन उपस्थित रहे..कार्यक्रम में विशेष अतिथि राजीव पचौरी. रामेश्वर पटैल,जवाहर मास्साब. गोपाल सोनी,सुशील शुक्ल, अध्यक्ष संजीव मालानी,सचिव मदन गोपाल पटवा, सहसचिव कोषाध्यक्ष रामस्वरूप पटेल,गोपाल कुशवाहा,देवी चौधरी,नर्मदा कुशवाहा,सुरेन्द्र पटेल,अविनेश ठाकुर, आश्रम संचालक आचार्य पुरुषोत्तम पचौरी. महेश पटैल,संदीप पटैल,सुरेन्द्र पटैल, नीरज गोलिए, एवं बैठक में महत्वपूर्ण भागीदारी की. बसेडिया जी द्वारा सभी का आभास किया.गया…।।



