NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पिपरिया में बालिकाओं के लिए जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित

नर्मदापुरम। महिला एवं बाल विकास परियोजना पिपरिया के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, पिपरिया में एक सार्थक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी अनिल कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में मनोचिकित्सक संबंधी उद्देश्यों से जुड़ी भ्रांतियों को समाप्त करने के संबंध में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर आरबीएस के डॉ. अहमद एवं मनोचिकित्सक डॉ. सतीश वर्मा द्वारा बालिकाओं की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई तथा समाधान संबंधी उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। कार्यक्रम में ताइक्वांडो प्रदर्शन के माध्यम से आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें आम एवं अशोक के पौधे लगाए गए। पर्यवेक्षक सरिता रघुवंशी ने बालिकाओं को विभागीय योजनाओं एवं उनके लाभों की जानकारी दी, जबकि पर्यवेक्षक मंजुला जैन दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *