अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने घाटों की सफाई, कहा नर्मदा की स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी

नर्मदापुरम । अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा रविवार को चित्रगुप्त घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट पर साफ-सफाई की गई और कचरा एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया। इस मौके पर मातृ शक्तियों ने कहा कि घाटों और नर्मदा की स्वच्छता हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सीबी खरे अभय वर्मा, विजय वर्मा, केशव देव वर्मा, आदित्य, लालता प्रसाद, मनोज वर्मा, जिला अध्यक्ष ज्योति वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, प्रीति खरे जानकी, अदिति वर्मा , उषा वर्मा , रश्मि सक्सेना आदि शामिल थे। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि हम कई महीनो से घाटों की सफाई कर रहे हैं इसमें सभी समाज के लोगों को आगे आना चाहिए । यह हमारे शहर की पहचान है। स्वच्छता में भगवान का वास होता है। नर्मदा जीवनदायनी है इसमें गंदगी ना करें। हम नर्मदा और घाटों को स्वच्छ रखेंगे तो नर्मदा की कलकल धारा बहती रहेगी। वहीं प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा ने कहा कि सभी श्रद्धालु कचरा डस्टबिन में डालें और पॉलिथीन केमिकल आदि का उपयोग न करें ।घाटों को स्वच्छ बनाएं घाट हमारे साफ होंगे नर्मदा स्वच्छ होगी तो पर्यावरण भी अच्छा रहेगा। मातृ-शक्तियों ने घाट पर साफ-सफाई की और कचरा एकत्र किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा में स्नान करने वाले श्रद्धालु नर्मदा में साबुन, सोडा और अन्य कास्टिक चीजों का उपयोग न करें। मां नर्मदा के महत्व को बताया और कहा कि नर्मदा हमारे जीवनदायिनी हैं और हमें उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। इस तरह के स्वच्छता अभियानों से न केवल हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में मदद मिलती है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।