देश की अर्थव्यवस्था से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST कलेक्शन ने इस बार नया रिकॉर्ड कायम किया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2025 में कुल ₹1.75 लाख करोड़ का जीएसटी राजस्व इकट्ठा हुआ है। यह पिछले साल की तुलना में करीब 12 प्रतिशत ज्यादा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी देश में तेज़ी से बढ़ती खपत, ई-कॉमर्स सेक्टर में तेजी और बेहतर टैक्स कलेक्शन सिस्टम का नतीजा है।
वहीं, सरकार का कहना है कि टेक्नोलॉजी और ई-इनवॉइसिंग सिस्टम के चलते टैक्स चोरी पर नकेल कसी जा रही है, जिससे हर महीने राजस्व में लगातार इजाफा हो रहा है।
अगर ऐसे ही रुझान बने रहे तो वित्तीय वर्ष 2025–26 का जीएसटी कलेक्शन अब तक का सबसे ज्यादा हो सकता है।