राज्यसभा में नर्मदांचल की सशक्त जनप्रतिनिधि, माननीय सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की

नई दिल्ली। राज्यसभा में नर्मदांचल की सशक्त जनप्रतिनिधि, माननीय सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की। यह रिपोर्ट मंत्रालय की अनुदान मांगों (2024-25) पर आधारित पहले प्रतिवेदन पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का आकलन करती है।
यह चौथा प्रतिवेदन (अठारहवीं लोकसभा) आवासन एवं शहरी विकास के क्षेत्र में मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों, योजनाओं की प्रगति तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन का विश्लेषण करता है। नीति निर्माण की दिशा में यह दस्तावेज एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगा।
श्रीमती नारोलिया की यह सक्रिय भागीदारी न केवल उनके क्षेत्र की आवाज को संसद में बुलंद करती है, बल्कि नीति-निर्माण प्रक्रिया में भी उनकी गहरी समझ और योगदान को दर्शाती है।