
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक शानदार रोड शो किया, जहां भारी जनसैलाब ने उनकी कारवां का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रोड शो “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद उनका पहला दौरा था और उन्होंने कहा कि भारत अब तेज़ी से शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो रहा है।