Maharashtra Vidhan Sabha Election Result 2024 LIVE: पीएम मोदी बोले- एक हैं, तो सेफ हैं… ये आज देश का महामंत्र बन चुका है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत महायुति की बंपर जीत हुई है। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में अकेले भाजपा 132 सीटों पर आगे चल रही है महायुति कुल 233 सीटों पर जीतती दिख रही है।
दूसरी ओर महाविकास अघाडी (MVA) 49 सीटों पर आगे चल रही है। ये चुनाव एकनाथ शिंदे के लिए काफी अहम साबित हुए हैं, क्योंकि उनकी पार्टी अकेले एमवीए से ज्यादा सीटें लाई है। शिवसेना को 56 सीटें मिलती दिख रही है। दूसरी ओर उद्धव गुट की शिवसेना केवल 20 सीटों पर सिमट गई है।
अजित पवार ने भी शरद पवार को झटका दिया है। एनसीपी को 41 सीटें मिली है, वहीं एनसीपी (शरद गुट) 10 सीटों पर आगे है।