NEWS INDIA 24×7

सच दिखता है

युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का समापन 166 युवक युवतियों में से 126 का किया गया चयन

नर्मदापुरम। बुधवार 09 अप्रैल को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में एकदिवसीय युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया एवं मुख्य नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एवं मंडल अध्यक्ष  रूपेश राजपूत ने सरस्वती पूजन कर मेले का शुभारंभ किया एवं रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं रोजगार एवं स्वरोजगार मेले के बारे में जानकारी प्रदान की एवं  विशाल दीवान भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार मंच से ऑफर लेटर एवं स्वरोजगार योजन अतर्गत ऋण वितरण कराया गया। जिला रोजगार अधिकारी डॉ ऐ.बी. खान एवं  धर्मेश तिवारी द्वारा रोजगार मेला में अहम भूमिका निभाई गई। जिसमें पॉलिटेक्निक प्राचार्य डॉ पी.सी. नरवरे एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री कैलाश माल एवं श्री आर.आर. चंद्राकर एवं श्री भगवान सिंह राजपूत एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रोजगार मेला में कुल उपस्थित आवेदक 166 में से कपनी प्रतिनिधि द्वारा 121 प्राथमिक चयन किया गया एवं स्वरोजगार आवेदक 05 को लाभान्वित किया जिसमे रोजगार एवं स्वरोजगार द्वारा कुल 126 युवाओ एवं युवतिओं को लाभान्वित किया गया।

रोजगार मेला में शासकीय विभाग से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, सहायक संचालक सहायक संचालक मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्या कल्याण विभाग, परियोजना अधिकरी गरीय विकास एवं आवास विभाग एवं निजि क्षेत्र में ट्राइडेंट (बुदनी), नहर (मंडीदीप), जेड प्लस एकेडमी (नर्मदापुरम), क्वेस कोर्प (भोपाल), यशस्वी एकेडमी (भोपाल), भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड, नवकिसान बायोटेक, कौशल विकास केंद्र (जबलपुर), भारतीय जीवन बीमा, पुखराज, SIS सिक्योरिटी, आई.सी.आई.सी आई बैंक, ऐक्सिस बैंक, कोल्टिंग एण्ड डिजाइन, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड भोपाल, पुष्कल एग्रीटेक लिमिटेड, नव भारत फर्टीलाजर्स, गेकलदास एक्सपोर्ट, एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस, आयशर, मेस्का, एन.आई.आई.टी., पूजा ग्रुप, ऐम.आई.सी. रोजगार दिलाने वाली कंपनियां शामिल रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *