करेंट लगने से युवक की मौत

अनूपपुर। जिला अनूपपुर के तहसील जितहरी के ग्राम उमरिया में आज दिनांक 28/09/2025 को दोपहर 2 बजे करीब युवक की करेंट लगने से मौत हो गई।
ग्राम पंचायत गोरसी निवासी सतेंद्र राठौर पिता रामनाथ राठौर उम्र 28 वर्ष जो प्राइवेट बिजली का कार्य करता था आज ग्राम उमरिया में रहने वाले राकेश राठौर पिता पुरूषोतम राठौर ने अपने घर पर बिजली का काम करने के लिए बुलवाया दोपहर करीब 1.30 से 2 बजे के बीच काम करते समय 11kb की तार जो ट्रांसफार्मर से आई थी उसके संपर्क में आने से सतेन्द्र राठौर की मौत हो गई। घटना के बाद उसे जितहरी स्वस्थ केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों की और लाईन मेन की कार्य में लापरवाही से आज जितहरी के ग्राम गोरसी में शोक का माहौल है।
पुलिस प्रशाशन की तत्परता
थाना प्रभारी अमर वर्मा को घटना की सूचना मिलते ही अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिया और मार्ग कायम कर के मृतक को परिवार जन को सौंपा।