पीएम आवास में मूल सुविधाएँ नदारद, आवास घोटाले को लेकर नगर निगम में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल

- कटनी से जिला ब्यूरो आदेश खरया
कटनी।नगर निगम अंतर्गत निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार एवं मूल समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस ने नगर निगम में हल्ला बोल प्रदर्शन किया,जमकर नारेबाजी करते हुए नगर निगम आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपा । क्षेत्रीय त्जनता ने भी अपनी समस्यायें आयुक्त के समक्ष रखी।जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बताया कि पिछले दो साल से नगर निगम द्वारा ग्रह प्रवेश करा जनता को मकानों की चाभी सौंप देने के बाद भी गरीब जनता के लिए बनाये गए प्रधानमंत्री आवासों में बिजली और पानी तक की मूल सुविधाओं को उपलब्ध नहीं कराया गया,निर्मित मकानों का निर्माण पूर्णतः गुणवत्ताविहीन हुआ है बड़ी बड़ी दरारें आ रही है,टाइल्स व पाइप उखड़ रहे है ।जिसके प्रमाण स्वरूप फोटो ग्राफ्स आयुक्त महोदय को सौपे गए,बिजली पानी ना होने के अभाव से गरीब जनता किराए के मकान में रहने को मजबूर है,बैंक की किस्त एवं किराये का दुगना बोझ जनता झेल रही है। इन शिकायतें के साथ पीड़ित परिवारों के साथ नगर निगम पहुंच कर नगर निगम आयुक्त के समक्ष समस्याएँ रखी। क्षेत्रीय जनों ने आयुक्त महोदय को बताया की हम अनेकों बार सांसद, महापौर, विधायक तक अपनी बात रख चुके है परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मुख्यमंत्री ऑनलाइन में भी कोई निराकरण नहीं हुआ।अंशु मिश्रा ने नगर निगम प्रशासन को दस दिवस का अल्टीमेटम देकर चेतावनी देते हुए कहा की जल्द बिजली पानी की समस्या को दूर किया जाये साथ ही मल्टी में आ रही बड़ी बड़ी दरारें एवं अन्य निर्माण की मरम्मत जनहित में की जाए अन्यथा युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी,एवं नगर निगम से संबंधित सभी जिम्मेदारों को कोर्ट की चौखट में ले जाकर खड़ा किया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला,पूर्व नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल पांडेय,आनंद पटेल,पार्षद विनीत जायसवाल,चोखे भाईजान,कपिल रजक,राजेश जाटव,ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष नारायण निषाद,दिग्विजय सिंह,संजू गुप्ता,विजय मंगल चौधरी,अजय गोटिया,राहुल पटेरियां,आदित्य कटारे,आईटी अध्यक्ष सुरेंद्र राणा,अधिवक्ता सुनील श्रीवास,शशांक गुप्ता गोलू,एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक,प्रशांत सिन्हा,सचिन गर्ग, श्याम यादव,कृष्णा दुबे,जुनेद हुसेन,सौरभ पांडे, बिटटन तिवारी,यश यादव,अभय खरे,अभिनव,कमल राठौर,अर्जुन यादव,ममता रजक,राकेश शुक्ला,एस एन शर्मा,पवन नामदेव सहित अनेकों पीड़ित परिवार उपस्थित रहे।