अपनी इंजीनिरिंग की मदद से एक बेहतरीन लुक देकर उसे आकर्षक बनाने में हमारे इंजीनियर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है – नपाध्यक्ष नीतू यादव

नर्मदापुरम्। इंजीनियर्स अर्थ मूवर्स होते हैं। एक साधारण से स्थानों को अपनी इंजीनिरिंग की मदद से एक बेहतरीन लुक देकर उसे आकर्षक बनाने में हमारे इंजीनियर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऊंची बिल्डिंग हो या इंटीरियर डिजाइन, सड़क हो या बड़े-बड़े बांध या फिर बड़े बड़े पुल, गगन चुंबी इमारतें हो जिनकी आम व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकते हैं उन्हें वे अपनी इंजीनियर्स की मदद से साकार कर अचंभित देते हैं। यह उदगार आज नगरपालिका में प्रसिद्ध इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर आयोजित इंजीनियर डे के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा व्यक्त किए गए। श्रीमती यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बने जम्मू कश्मीर के दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल और मुंबई के अंडर वाटर टनल इंजीनिरिंग के सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। इस अवसर पर नगरपालिका में कार्यरत सभी इंजीनियर्स और निजी तौर पर कार्य रहे नगर के समस्त इंजीनियर्स को शुभकामनाएं दीं।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा उपयंत्री प्रभारी सहायक यंत्री अजीत तिवारी, अंबक पाराशर, दीक्षा तिवारी, रीना गुप्ता और आयुषी रिछारिया को पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नपा उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, पूर्व पार्षद तेजकुमार गौर, पार्षद गुड्डा ठाकुर आदि उपस्थित रहे।