नशा मुक्ति रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गोद ग्राम सतवासा ग्रामीणों को किया गया जागरूक
सिवनी मालवा । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय कुसुम पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम सतवासा में नशा मुक्ति रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया। महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने संपूर्ण ग्राम में नारे ” नशा छोड़ो जीवन जोड़ो ” युवाओं की पहचान नशा मुक्त हिंदुस्तान ” आदि अनेक नारों के माध्यम से संपूर्ण ग्राम सतवासा में जन जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार रघुवंशी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए युवाओं को नशा से दूरी बनाना जरूरी है। सतवासा ग्राम सरपंच तरुण बकोरिया ने युवाओं से नशा न करने के लिए प्रेरित किया। सतवासा स्कूल प्राचार्य प्रदीप गौर ने नसों से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया की कैसे नशा के कारण परिवार में समस्याएं पैदा होती है।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं रुचि गौर, रिचा गौर, रिया गौर, पलक केवट एवं छात्र इमरान शाह, अमित बैरागी, आदर्श गौर आदि ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से दूरी बनाने के लिए संपूर्ण ग्राम को प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, सतवासा के वरिष्ठ नागरिक, सतवासा के सरपंच, आदि लोग उपस्थित रहे।
